क्षेत्र में प्रवास के दौरान मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई में जुटे सांसद बलूनी
क्षेत्र में प्रवास के दौरान मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई में जुटे सांसद बलूनी

गढ़वाल से लोक सभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने आज अपने लोक सभा क्षेत्र की मोबाइल नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु बीएसएनएल और जियो के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर मोबाइल समस्या के समाधान हेतु प्रभावी पहल की है।
श्री बलूनी ने आज बीएसएनएल के सीएमडी श्री रोबर्ट जे रवि और रिलायंस जियो नेटवर्क के उत्तर भारत के सीईओ कपिल आहुजा से भेंट कर मोबाइल समस्या पर चर्चा की । उन्होंने संपूर्ण गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र की मोबाइल कनेक्टिविटी के बारे में अवगत कराया जाए और डार्क जोन चिन्हित किए जाएं।
सांसद बलूनी ने कहा दुर्गम क्षेत्र में जो टावर स्थापित है उनकी क्षमता बढ़ाने के बाद कितने टावर की स्थापना और होनी है ,उन सभी विषयों से अवगत कराया जाए क्योंकि दुर्गम क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा चारधाम यात्रा हो ,आपदा के समय संपर्क करना हो या स्कूल , ऑफिस , बैंकिंग के ऑनलाइन सेवा की आवश्यकता होती है । इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु सांसद बलूनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया ।
सांसद बलूनी ने कहा शीघ्र ही सम्पूर्ण लोक सभा क्षेत्र की मोबाइल कनेक्टिविटी को दुरुस्त किया जाएगा । क्षेत्र में प्रवास के दौरान मोबाइल नेटवर्क सेवा को लेकर सर्वाधिक शिकायत आती हैं । आशा है हम जल्द ही इस समस्या का समाधान कर सकेंगे ।
