October 29, 2025

देहरादून में श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सुविधा, तीन दिन में बना टपकेश्वर मंदिर का पुल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पित

0

देहरादून में श्रद्धालुओं को मिली बड़ी सुविधा, तीन दिन में बना टपकेश्वर मंदिर का पुल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पित

देहरादून, 22 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज नवरात्रि के प्रथम दिवस टपकेश्वर मंदिर में रिकॉर्ड समय के भीतर तैयार किए गए नव निर्मित पुल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत भरत गिरी महाराज ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को मात्र तीन दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

 

इस अवसर पर महंतभरत गिरी महाराज, आचार्य विपिन जोशी, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री मनोज क्षेत्री, मेघा भट्ट, निर्मला भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, अंकिता प्रधान, दुर्गा कश्यप, प्रदीप शर्मा, राजेश पंत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed