October 29, 2025

डबल इंजन सरकार युवा हितों के प्रति प्रतिबद्ध – डॉ. बंसल ने की सीएम धामी की सराहना

0

डबल इंजन सरकार युवा हितों के प्रति प्रतिबद्ध – डॉ. बंसल ने की सीएम धामी की सराहना

 

 

 

 

 

आज भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल जी ने देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न स्थानो पर आंदोलीत छात्रो का संज्ञान लेते हुए इस संदर्भ मे माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट कर यूकेएसएसएससी परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र की घटना हुई के संदर्भ मे आंदोलन कर रहे छात्रो की सीबीआई की जांच की मांग का समर्थन किया व माननीय मुख्य मंत्री जी से इस पर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया।जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया।

 

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यूकेएसएसएससी परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र की घटना हुई,प्रथम दृष्टया नकल का मामला लगता है सारे प्रयास जिस प्रकार से उसमें हुए हैं। लेकिन उसको लेकर युवाओं में आक्रोश है और इस समय उत्तराखण्ड राज्य भी एक युवा राज्य के रूप में खडा है 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं।डा. नरेश बंसल ने कहा कि युवाओं के सामने सपने हैं, मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में सरकार ने युवाओं के सपने पूरे किये हैं युवाओं को 25 हजार नौकरियां बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी पेपर लीक के दी गई हैं। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया गया है। ऐसे मामलों में 200 लोगों को जेल में डाला गया है। लेकिन फिर भी कानून के होते हुए भी अपराध करने का प्रयास करता है उस पर सब खंगाला जा रहा है। खालिद के सारे रिकाॅर्ड खंगाले जा रहे हैं। निश्चित रूप से सजा मिलेगी।

 

डा. नरेश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का वक्तव्य भी है कि,युवाओं के सपनों को धूमिल करने वालों को मिट्टी में मिला दिया जायेगा। तो युवाओं के साथ सरकार है पूरी तरह से है। युवाओं की जो मांग है कि, इसकी सीबीआई जांच करायी जाए। यद्यपि मुख्यमंत्री जी ने तुरन्त एसआईटी गठित की है जो हाईकोर्ट को रिटायर्ड न्यायाधीश की निगरानी में जांच कर रही है। उससे भी दूध का दूध पानी का पानी होगा।

 

डा. नरेश बंसल ने कहा कि लेकिन आक्रोश में छात्रों की ये मांग है कि, सीबीआई जांच हो तो मैंने भी मुख्यमंत्री जी से ये आग्रह किया है कि छात्र संतुष्ट होने चाहिए। आंदोलन उनका समाप्त होना चाहिए, उनकी जो वाजिब मांगे हैं उन पर विचार होना चाहिए और सीबीआई जांच से संतुष्ट होते हों तो सीबीआई जांच करने की संस्तुति करने में भी कोई हर्ज नहीं है।

 

डा. नरेश बंसल ने उनको दिए आश्वासन पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल कार्रवाई पर हर्ष जताया है,डा. नरेश बंसल ने कहा कि सुबह ही उन्होने माननीय मुख्यमंत्री से इस संदर्भ मे निवेदन किया था,माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़े मन से त्योहारी सीजन मे छात्रो के बीच जाकर न सिर्फ सीबीआई जांच की मांग की स्वीकार की अपितु मुकदमे वापस लेने की भी मांग मानी व परीक्षा निरस्त करने पर भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।डा. नरेश बंसल ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर युवा के साथ है व किसी भी कीमत पर उनके भविष्य से खिलवाड़ नही किया जाएगा व नकल पर प्रभावी लगाम व निष्पक्ष भर्ती के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed