महिलाओं के सशक्तिकरण की चाबी बनी “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना”

महिला सशक्तिकरण की चाबी बनी “मुख्यमंत्री सीता माता उत्सव योजना”
मुख्यमंत्री “बैठना उत्सव योजना”: 10 महीने में स्वयं सहायता सहायिका ने योजना के माध्यम से ₹318.98 लाख का कारोबार किया।
मुख्यमंत्री पुरूषोत्तम सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार महिला संविधान की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है
सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई मार्केट से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था की जा रही है:धामी
प्रदेश के 95 ब्लॉकों में की जा रही मूर्तियों की बिक्री,पौड़ी, एंटरप्राइज सिंह नगर, आश्रम, उद्योगपति, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नागालैंड,चमोली एवं अन्य उत्पाद पर लगी स्टॉल
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सीता माता उत्सव योजना की शुरूआत प्रदेश की मातृ शक्ति को वैभवशाली साबित करने की हो रही है। वर्तमान प्रदेश में करीब 37 हजार से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सीता माता उत्सव योजना की शुरूआत प्रदेश की मातृ शक्ति को वैभवशाली साबित करने की हो रही है। वर्तमान प्रदेश में करीब 37 हजार से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। एक साल की योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह ने पूरे प्रदेश में *₹318.98 लाख* का कारोबार किया है।
प्रस्थान वर्ष 24 अगस्त, 2023 को मुख्यमंत्री युवराज सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना का लक्ष्य महिला लैपटॉप द्वारा निर्मित लैपटॉप को व्यापक बाजार में उपलब्ध कराना था। इसके लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्मित स्थानीय कलाकारों के ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शनी के साथ-साथ कलाकारों के विपणन की व्यवस्था भी की जाती है।
*स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (मार्केटिंग) रोहित सिंह ने बताया कि अगस्त 2023 से जून 2024 तक की योजना के तहत प्रदेश के 95 ब्लॉकों में कुल 1428 स्टॉलों के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह ने ₹318.98 लाख का कारोबार किया।*
इस वर्ष भी विभाग ने हर माह की 25-30 तारीख के बीच ब्लॉक स्तर पर स्टॉल पर सामान और प्रदेश में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेलों पर स्टॉल एलबम द्वारा विपणन सामग्री के विपणन का निर्णय लिया है। इस वर्ष सचिवालय स्थित स्टॉल के माध्यम से योजना की शुरुआत हुई है। जल्द ही प्रदेश के अन्य ब्लॉकों में भी स्टॉल पर जाएँ।
स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि योजना के माध्यम से महिला स्वयं सहायता उद्योग की आर्थिक उथल-पुथल मची हुई है। वो आत्मनिर्भरता और अनुशासन की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई मार्केट से लेकर ब्रांडिंग तक की व्यवस्था की जा रही है।*